Premchand — Shanti-2 | मुंशी प्रेमचंद — शांति-2 | Story | Hindi Kahani

Hindi Kala
2 min readApr 1, 2022

--

Hindi Kala presents Munshi Premchand Ki Shanti-2 | मुंशी प्रेमचंद — शांति-2 from Maan Sarovar (7). Please read this story and share your views in the comments.

जब मै ससुराल आई, तो बिलकुल फूहड़ थी। न पहनने-ओढ़ने को सलीका , न बातचीत करने का ढंग। सिर उठाकर किसी से बातचित न कर सकती थीं। आँखें अपने आप झपक जाती थीं। किसी के सामने जाते शर्म आती, स्त्रियों तक के सामने बिना घूंघट के झिझक होती थी। मैं कुछ हिन्दी पढ़ी हुई थी; पर उपन्यास, नाटक आदि के पढ़ने में आनन्द न आता था। फ़ुर्सत मिलने पर रामायण पढ़ती। उसमें मेरा मन बहुत लगता था। मै उसे मनुष्य-कृत नहीं समझती थी। मुझे पूरा-पूरा विश्वास था कि उसे किसी देवता ने स्वयं रचा होगा। मै मनुष्यों को इतना बुद्धिमान और सहृदय नहीं समझती थी। मै दिन भर घर का कोई न कोई काम करती रहती। और कोई काम न रहता तो चर्खे पर सूत कातती। अपनी बूढ़ी सास से थर-थर काँपती थी। एक दिन दाल में नमक अधिक हो गया। ससुर जी ने भोजन के समय सिर्फ़ इतना ही कहा — -‘नमक जरा अंदाज़ से डाला करो।’ इतना सुनते ही हृदय कॉँपने लगा। मानो मुझे इससे अधिक कोई वेदना नहीं पहुचाई जा सकती थी।

Read Full Story: Click Here

--

--

Hindi Kala
Hindi Kala

Written by Hindi Kala

0 Followers

हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा

No responses yet