Premchand — Jail | मुंशी प्रेमचंद — जेल | Story | Hindi Kahani

Hindi Kala
1 min readMar 25, 2022

--

मृदुला मैजिस्ट्रेट के इजलास से ज़नाने जेल में वापस आयी, तो उसका मुख प्रसन्न था। बरी हो जाने की गुलाबी आशा उसके कपोलों पर चमक रही थी। उसे देखते ही राजनीतिक कैदियों के एक गिरोह ने घेर लिया और पूछने लगीं, कितने दिन की हुई ?

मृदुला ने विजय-गर्व से कहा-मैंने तो साफ-साफ कह दिया, मैंने धरना नहीं दिया। यों आप जबर्दस्त हैं, जो फैसला चाहें, करें। न मैंने किसी को रोका, न पकड़ा, न धक्का दिया, न किसी से आरजू-मिन्नत ही की। कोई ग्राहक मेरे सामने आया ही नहीं। हाँ, मैं दूकान पर खड़ी ज़रूर थी। वहाँ कई वालंटियर गिरफ्तार हो गये थे। जनता जमा हो गयी थी। मैं भी खड़ी हो गयी। बस, थानेदार ने आ कर मुझे पकड़ लिया।

Read Full Story: https://hindikala.com/hindi-literature/hindi-story/munshi-premchand-ki-kahani-jail-hindi-story/

--

--

Hindi Kala
Hindi Kala

Written by Hindi Kala

0 Followers

हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा

No responses yet