ChatGPT Kya Hai? | What is ChatGPT & How it Works in Hindi

Hindi Kala
1 min readMar 1, 2023

--

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ChatGPT की धूम है। जब से यह आया है, आये दिन इसके बारे में चर्चा होती रहती है कि ChatGPT Kya Hai? कैसे यह सभी सवालो के जवाब सटीक तरीके से देता है और यह आगे चलकर इंसानो के काम को खा जायेगा और लोग बेरोज़गार हो जायेगे। तो चलिये जानते है कि ChatGPT क्या है और यह कैसे काम करता है, इसका इतिहास और इसका भविष्य क्या है।

टजीपीटी क्या है? What is ChatGPT in Hindi

चैटजीपीटी (ChatGPT) एक बड़ा भाषा मॉडल है जो ओपनएआई (OpenAI) द्वारा प्रशिक्षित हुआ है। यह एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो वाक्यांशों को समझता है और उनके लिए उत्तर प्रदान करता है। यह एक बहुत ही समाजवादी और सहज तरीके से बातचीत करता है, जिसका उपयोग लोगों के साथ चैट करने, समस्याओं का समाधान करने और जानकारी या विवरण प्रदान करने के लिए किया जाता है।

READ FULL ARTICLE: CLICK HERE

--

--

Hindi Kala
0 Followers

हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा