27 साल और 256 दिनों में खत्म हो जायेगा दुनिया में खाना !
Apr 25, 2022
The world is facing a real challenge with food shortage. If we believe the experts then after 27 years and 256 days there will be no food.
दुनिया पहले कभी न देखे गए खाद्य संकट की ओर बढ़ रही है। यह अजीब लग सकता है लेकिन विशेषज्ञों का दावा है कि अब से कुछ साल बाद भोजन और पानी को लेकर विश्व युद्ध लड़े जाएंगे। वैज्ञानिकों द्वारा एक प्रलय के दिन की उलटी गिनती शुरू की गई है जिसके अनुसार हमारे पास लगभग 27 वर्ष हैं जब तक कि हमारे पास भोजन समाप्त नहीं हो जाता।